Type Here to Get Search Results !

जीवन का भरोसा नहीं कब मौत आ जाएगी लिरिक्स, Jeevan Ka Bharosa Nahi Kab Maut Aa Jayegi Lyrics

Jeevan Ka Bharosa Nahi Kab Maut Aa Jayegi Lyrics

जीवन का भरोसा नहीं कब मौत आ जाएगी लिरिक्स


जीवन का भरोसा नही कब मौत आ जायेगी
काया और माया तेरी तेरे साथ न जाएगी ॥

काया पे गुमान न कर ये माटी का खिलौना है ॥
तेरा और मेरा छोड़ तेरी जीवन ज्योति बुझ जायगी ॥
काया ओर माया तेरी.......

दौलत पे गुमान न कर ये हाथ का मैंला है ॥
राजा है या रंक कोई सब किस्मत का खेला है ॥
झूठी है ये माया नगरी सब पल में पल में पलट जाएगी॥
काया और माया तेरी........

दो दिन का मेला है सब माया का ठेला है॥
जाए नही साथ कोई.तुजे  जाना अकेला है ॥
पलक झपकते ही.दुनिया तुझे ठुकराएगी ॥
काया ओर माया तेरी.......

रिस्तो का भरोसा न कर दुनिया से तू आशा न कर ॥
तुझे तरना हो भव सागर गुरु जी का तू सुमिरन कर॥
भक्ति की शक्ति से तेरी जीवन नैया तर जायेगी॥
काया और माया तेरी.......