Type Here to Get Search Results !

खाली हाथ आया है खाली हाथ जाएगा लिरिक्स, Khali Hath Aaya Hai Khali Hath Jayega Lyrics

Khali Hath Aaya Hai Khali Hath Jayega Lyrics

खाली हाथ आया है खाली हाथ जाएगा लिरिक्स


तूने जो कमाया है, वो दूसरा ही खाएगा,
खाली हाथ आया है, खाली हाथ जाएगा,
खाली हाथ आया है, खाली हाथ जाएगा ॥

जब तलक ये सांसे है, तब तलक ये रिश्ते है,
जब तलक ये सांसे है, तब तलक ये रिश्ते है,
साँस रुक जाएगी, रिश्ता छूट जाएगा,
खाली हाथ आया है, खाली हाथ जाएगा ॥

तूने सबके जख्मो पर, रखा हर समय मरहम,
तूने सबके जख्मो पर, रखा हर समय मरहम,
बाद मरने के तुझको, कोई रख ना पाएगा,
खाली हाथ आया है, खाली हाथ जाएगा ॥

तूने जो कमाया है, वो दूसरा ही खाएगा,
खाली हाथ आया है, खाली हाथ जाएगा,
खाली हाथ आया है, खाली हाथ जाएगा ॥