Type Here to Get Search Results !

तेरे बगैर साँवरिया जीया नहीं जाये लिरिक्स, Tere Bagair Sawariya Jiya Nahi Jaaye Lyrics

तेरे बगैर साँवरिया जीया नहीं जाये लिरिक्स


तेरे बगैर साँवरिया,
जीया नहीं जाये,
तुम आके बाह पकड़लो,
तो कोई बात बने।।

ना जाने कौन सी,
बाँकी अदा तुम्हारी है,
हजारो लाखों मीटें हैं,
ये ऐसी प्यारी है,
कभी हमे भी मिटाओं,
तो कोई बात बनें।

तेरे बगैर सांवरिया,
जीया नहीं जाये,
तुम आके बाह पकड़लो,
तो कोई बात बने।।

जहाँ श्री राधा जू सँग में,
रमण करो प्यारे,
वो जमना जी का किनारा,
वो कुञ्ज है प्यारे,
वही पे हम को बसा लो,
तो कोई बात बनें।

तेरे बगैर सांवरिया,
जीया नहीं जाये,
तुम आके बाह पकड़लो,
तो कोई बात बने।।

मैं लाऊँ फूल तुम्हारी,
पसंद के प्यारे,
बनाऊं फूल के बंगले,
बिराजो तुम प्यारे,
मुझे ये सेवा दिलाओ,
तो कोई बात बनें।

तेरे बगैर सांवरिया,
जीया नहीं जाये,
तुम आके बाह पकड़लो,
तो कोई बात बने।।

ये आठों याम की सेवा,
करुँ तिहारी में,
कहे ‘गोविन्द’ मैं गाउँ,
तुम्हे रिझाने को,
तुम भी साथ में गाओं,
तो कोई बात बनें।

तेरे बगैर साँवरिया,
जीया नहीं जाये,
तुम आके बाह पकड़लो,
तो कोई बात बने।।