Type Here to Get Search Results !

किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए लिरिक्स, Kishori Kuch Aisa Intjam Ho Jaye Lyrics

Kishori Kuch Aisa Intjam Ho Jaye Lyrics

किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए लिरिक्स


श्लोक – राधा साध्यम साधनं यस्य राधा,
मंत्रो राधा मंत्र दात्री च राधा,
सर्वम राधा, जीवनम यस्य राधा,
राधा राधा वाचिकीम तस्य शेषं ॥

किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए,
जुबां पे राधा राधा राधा नाम हो जाए ॥

जब गिरते हुए मैंने तेरा नाम लिया है,
तो गिरने ना दिया तूने मुझे थाम लिया है ॥

तुम अपने भक्तो पे कृपा करती हो, श्री राधे,
उनको अपने चरणों में जगह देती हो, श्री राधे,
तुम्हारे चरणों में मेरा मुकाम हो जाए ॥

मांगने वाले खाली ना लौटे,
कितनी मिली खैरात ना पूछो,
उनकी कृपा तो उनकी कृपा है,
उनकी कृपा की बात ना पूछो ॥

ब्रज की रज में लोट कर,
यमुना जल कर पान,
श्री राधा राधा रटते,
या तन सो निकले प्राण ॥

गर तुम ना करोगी तो कृपा कौन करेगा,
गर तुम ना सुनोगी तो मेरी कौन सुनेगा ॥

डोलत फिरत मुख बोलत मैं राधे राधे,
और जग जालन के ख्यालन ते हट रे।

जागत सोवत मग जोवत मैं राधे राधे,
रट राधे राधे त्याग उर ते कपट रे ॥

लाल बलबीर धर धीर रट राधे राधे,
टरे कोटि बाधे रट राधे झटपट रे,
ऐ रे मन मेरे तू छोड़ के झमेले सब,
रट राधे रट राधे राधे रट रे ॥

श्री राधे इतनी कृपा तुम्हारी हम पे हो जाए,
किसी का नाम लूँ जुबा पे तुम्हारा नाम आये ॥

वो दिन भी आये तेरे वृन्दावन में आयें हम,
तुम्हारे चरणों में अपने सर को झुकाएं हम,
ब्रज गलियों में झूमे नाचे गायें हम,
मेरी सारी उम्र वृन्दावन में तमाम हो जाए ॥

वृन्दावन के वृक्ष को,
मर्म ना जाने कोई,
डार डार और पात पात में,
श्री श्री राधे राधे होए ॥

अरमान मेरे दिल का मिटा क्यूँ नहीं देती,
सरकार वृन्दावन में बुला क्यूँ नहीं लेती।

दीदार भी होता रहे हर वक्त बार बार,
चरणों में अपने हमको बिठा क्यूँ नहीं लेती ॥

श्री वृन्दावन वास मिले,
अब यही हमारी आशा है,
यमुना तट छाव कुंजन की,
जहाँ रसिको का वासा है ॥

सेवा कुञ्ज मनोहर निधि वन,
जहाँ इक रस बारहो मासा है,
ललित किशोरी अब यह दिल बस,
उस युगल रूप का प्यासा है ॥

मैं तो आई वृन्दावन धाम,
किशोरी तेरे चरनन में,
किशोरी तेरे चरनन में,
श्री राधे तेरे चरनन में ॥

ब्रिज वृन्दावन की महारानी,
मुक्ति भी यहाँ भरती पानी,
तेरे चरन पड़े चारो धाम,
किशोरी तेरे चरनन में ॥

करो कृपा की कोर श्री राधे,
दीन जनन की ओर श्री राधे,
मेरी विनती है आठो याम,
किशोरी तेरे चरनन में ॥

बांके ठाकुर की ठकुरानी,
वृन्दावन जिनकी रजधानी,
तेरे चरण दबावत श्याम,
किशोरी तेरे चरनन में ॥

मुझे बनो लो अपनी दासी,
चाहत नित ही महल खवासी,
मुझे और ना जग से काम,
किशोरी तेरे चरण में ॥

किशोरी इससे बढ़कर,
आरजू ए दिल नहीं कोई,
तुम्हारा नाम है बस दूसरा साहिल नहीं कोई,
तुम्हारी याद में मेरी सुबहो श्याम हो जाए,
किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए,
किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए ॥