Type Here to Get Search Results !

गुरुदेव दया करके मुझको अपना लेना लिरिक्स, Gurudev Daya Karke Mujhko Apna Lena Lyrics

Gurudev Daya Karke Mujhko Apna Lena Lyrics

गुरुदेव दया करके मुझको अपना लेना लिरिक्स


गुरुदेव दया करके,
मुझको अपना लेना,
मैं शरण पड़ा तेरी,
चरणों में जगह देना ॥

करुणानिधि नाम तेरा,
करुणा दिखलाओ तुम,
सोये हुए भागो को,
हे नाथ जगाओ तुम,
मेरी नाव भंवर डोले,
उसे पार लगा देना,
में शरण पड़ा तेरी,
चरणों में जगह देना,
गुरु देव दया कर दे,
मुझको अपना लेना ॥

तुम सुख के सागर हो,
निर्धन के सहारे हो,
इस मन में समाये हो,
मुझे प्राणो से प्यारे हो,
नित माला जपू तेरी,
नहीं दिल से भुला देना,
में शरण पड़ा तेरी,
चरणों में जगह देना,
गुरु देव दया कर दे,
मुझको अपना लेना ॥

पापी या कपटी हूँ,
जैसा भी हूँ तेरा हूँ,
हे नाथ भुला ना मुझे,
तेरे चरणों का चेला हूँ,
तेरे दर का भिखारी हूँ,
मेरे दोष मिटा देना,
में शरण पड़ा तेरी,
चरणों में जगह देना,
गुरु देव दया कर दे,
मुझको अपना लेना ॥

गुरुदेव दया करके,
मुझको अपना लेना,
मैं शरण पड़ा तेरी,
चरणों में जगह देना ॥