Type Here to Get Search Results !

तेरे डमरू की धुन सुनके मैं काशी नगरी आई हूँ लिरिक्स, Tere Damru Ki Dhun Sunke Main Kashi Nagri Aayi Hun Lyrics

Tere Damru Ki Dhun Sunke Main Kashi Nagri Aayi Hun Lyrics

तेरे डमरू की धुन सुनके मैं काशी नगरी आई हूँ लिरिक्स


तेरे डमरू की धुन सुनके,
मैं  काशी नगरी आई हूँ,
मेरे भोले ओ बम भोले,
मैं  काशी नगरी आई हूँ ॥

तर्ज – तेरी मुरली की धुन सुनने।

सुना है हमने ओ भोले,
तेरी काशी में मुक्ति है,
उसी मुक्ति को पाने को,
मैं काशी नगरी आई हूँ,
मेरे भोले ओ बम भोले,
मैं काशी नगरी आई हूँ ॥

सुना है हमने ओ भोले,
तेरी काशी में  गंगा है,
उसी  गंगा में नहाने को,
मैं काशी नगरी आई हूँ,
मेरे भोले ओ बम भोले,
मैं काशी नगरी आई हूँ ॥

सुना है हमने ओ भोले,
तेरी काशी में मंदिर है,
उसी मन्दिर में पूजा को,
मैं काशी नगरी आई हूँ,
मेरे भोले ओ बम भोले,
मैं काशी नगरी आई हूँ ॥

सुना है हमने ओ भोले,
तेरी  काशी में भक्ति है,
उसी भक्ति को पाने को,
मैं  काशी नगरी आई हूँ,
मेरे भोले ओ बम भोले,
मैं काशी नगरी आई हूँ ॥

तेरे डमरू की धुन सुनके,
मैं काशी नगरी आई हूँ,
मेरे भोले ओ बम भोले,
मैं काशी नगरी आई हूँ ॥