Type Here to Get Search Results !

हर ग्यारस को बाबा तेरे धाम आऊँगा लिरिक्स

हर ग्यारस को बाबा तेरे धाम आऊँगा लिरिक्स


हर ग्यारस को बाबा तेरे,
धाम आऊँगा,
लेकर ध्वजा निशान,
 खाटू श्याम आऊँगा ॥

तर्ज – दुनिया रचाने वाले को।

जो कुछ है पास सब दिया आपका है,
जो कुछ हूँ आज सब किया आपका है,
जो कुछ हूँ आज सब किया आपका है,
भक्तों के संग करने,
मैं गुणगान आऊँगा,
लेकर ध्वजा निशान,
 खाटू श्याम आऊँगा ॥

जब से मैं श्याम तेरा हो गया हूँ,
क्या था मैं और अब क्या हो गया हूँ,
क्या था मैं और अब क्या हो गया हूँ,
नहीं उतार बाबा,
ये एहसान पाऊँगा,
लेकर ध्वजा निशान,
खाटू श्याम आऊँगा ॥

हारे हुए को बाबा हिम्मत दी तूने,
कीमत नहीं थी कोई कीमत दी तूने,
कीमत नहीं थी कोई कीमत दी तूने,
कहे ‘ब्रजराज’ महिमा,
उमर तमाम गाऊँगा,
लेकर ध्वजा निशान,
 खाटू श्याम आऊँगा ॥

हर ग्यारस को बाबा तेरे,
धाम आऊँगा,
लेकर ध्वजा निशान,
खाटू श्याम आऊँगा ॥