Type Here to Get Search Results !

तेरी मोरछड़ी बाबा जब भी लहराती है लिरिक्स, Teri Morchadi Baba Jab Bhi Lahrati Hai Lyrics

तेरी मोरछड़ी बाबा जब भी लहराती है लिरिक्स


तेरी मोरछड़ी बाबा जब भी लहराती है,
भक्तों के दुःख सारे ये पल में मिटाती है ॥

तर्ज – तू किरपा कर बाबा।

जो दीन दुखी तेरे दरबार में है आता,
तेरी मोरछड़ी से वो पल भर में तर जाता,
सारे कष्टों की वो औषधि बन जाती है,
भक्तों के दुःख सारे ये पल में मिटाती है ॥

तेरी मोरछड़ी बाबा थामे रहना हर दम,
जो आये शरण तेरी कट जाएँ सारे गम,
तेरी मोरछड़ी बाबा हर दुःख से बचाती है,
भक्तों के दुःख सारे ये पल में मिटाती है ॥

अपने भक्तों को तुम झाड़ा देना इसका,
जैसा हो जिसका दुःख कट जाए वो सबका,
‘हरि’ मोरछड़ी तेरी किरपा बरसाती है,
भक्तों के दुःख सारे ये पल में मिटाती है ॥

तेरी मोरछड़ी बाबा जब भी लहराती है,
भक्तों के दुःख सारे ये पल में मिटाती है ॥